नोकिया 8110 4जी की पहली झलक

Share on Facebook Tweet Share Share Reddit Comment

टेक्नोलॉजी के सबसे बड़े शो एमडब्ल्यूसी 2018 से ठीक पहले एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8110 4जी हैंडसेट लॉन्च कर दिया। नए फीचर फोन का लुक भी कंपनी के पुराने स्लाइडर 8110 हैंडसेट जैसा ही रखा गया है। आज की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए फोन में 4जी वीओएलटीई फीचर जोड़ा गया है, जो इसे 4जी फीचर फोन की श्रेणी में खड़ा करता है। यह फीचर फोन स्मार्ट फीचर ओएस पर चलता है, जिसमें यूज़र गूगल असिस्टैंट, गूगल सर्च, गूगल मैप, फेसबुक और ट्विटर जैसे ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। नोकिया 8110 4जी पहली नज़र में हमें कैसा लगा? आइए जानते हैं...

Other Videos