शिमला में बर्फबारी, न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "लाहौल-स्पीति के ऊंचे पहाड़ी इलाकों, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, मंडी और चंबा जिलों में शुक्रवार से हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बर्फबारी हो रही है." राज्य में लाहौल-स्पीति जिले का केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां पारा हिमांक बिन्दु से तीन डिग्री नीचे पहुंच गया.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से रविवार को राज्य में ठंड और बढ़ गई है. वहीं, राज्य के निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सोमवार तक राज्य में और बर्फबारी व बारिश होने की बात कही है. शिमला में 15.8 मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो शनिवार को दर्ज तापमान से चार डिग्री कम है.
हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले की सुनवाई अब 4 हफ्ते बाद
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "लाहौल-स्पीति के ऊंचे पहाड़ी इलाकों, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, मंडी और चंबा जिलों में शुक्रवार से हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बर्फबारी हो रही है." राज्य में लाहौल-स्पीति जिले का केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां पारा हिमांक बिन्दु से तीन डिग्री नीचे पहुंच गया.
वीडियो : पहाड़ों में बर्फबारी
किन्नौर जिले के कल्पा में 19 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई और न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि मनाली में एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कुफरी में तापमान 2.2 डिग्री, डलहौजी में 4.3 डिग्री और धर्मशाला में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राज्य में चंबा जिले के सलूनी में सबसे ज्यादा, 54 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि मनाली में 49.6 मिलीमीटर बारिश हुई.