54 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुबई में हुआ श्रीदेवी का निधन.
खास बातें
अनिल के साथ श्रीदेवी ने दी करियर की सबसे बड़ी हिट और फ्लॉप
दर्जन भर फिल्मों में जमी इनकी जोड़ी
माधुरी दीक्षित से पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी 'बेटा'
नई दिल्ली: श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी ‘मि. इंडिया’ और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ दोनों ही दी हैं. एक समय था दोनों की जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोलता था. श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ‘लम्हे’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’ और ‘जोशीले’ जैसी फिल्म में भी नजर आई थी. दोनों ने लगभग दर्जन भर फिल्में एक साथ की थीं. लेकिन श्रीदेवी के करियर में एक मौका वो भी आया जब उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया. अनिल कपूर बोनी कपूर के भाई हैं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी.
जी हां, श्रीदेवी ने ऐसा उस समय किया था जब उन्हें ‘बेटा’ फिल्म ऑफर हुई थी. इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की दिग्गज स्टार बना दिया और उन्हें इससे ‘धक धक गर्ल’ नाम भी मिला. बताया जाता है कि श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वे उनके साथ पहले ही काफी फिल्में कर चुकी थीं. इसलिए श्रीदेवी बार-बार एक ही चीज को रिपीट नहीं करना चाहती थीं.
फिल्म 'हिम्मतवाला' के सेट पर श्रीदेवी और जीतेंद्र.
अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन श्रीदेवी ने जीतेंद्र के साथ सबसे ज्यादा फिल्म की हैं और लगभग 16 फिल्में दोनों ने एक साथ दी हैं. दिलचस्प यह है कि दोनों की जोड़ी वाली एक साथ 11 फिल्में हिट रही हैं. श्रीदेवी की पहली बड़ी हिट फिल्म ‘हिम्मतवाला (1983)’ भी जीतेंद्र के साथ ही थी.
VIDEO: एनडीटीवी को दिया श्रीदेवी का आखिरी इंटरव्यू...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...