दुल्हन ने दूल्हे पर प्रेमी के साथ मिलकर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाया...

अरुणा ने प्रेमी बालास्वामी के साथ मिलकर कथित तौर पर यकैया पर अपने ही घर के बाहर हमला कर दिया. जांगौन के माधराम गांव की जिले की इस घटना में बुरी तरह जख्मी हालत में यकैया ने दोनों पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा देने का आरोप लगाया.

68 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
दुल्हन ने दूल्हे पर प्रेमी के साथ मिलकर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाया...

दुल्हन ने दूल्हे पर प्रेमी के साथ मिलकर डाला पेट्रोल, लगा दी आग, मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  1. तेलंगाना में युवती ने युवक को प्रेमी संग मिलकर जला दिया
  2. युवक ने मरने से पहले बताई यह बात
  3. घर के बाहर बुलाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी
जांगौन (तेलंगाना): तेलंगाना के जांगौन में 20 साल की युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. मंगेतर की मौत हो गई. लड़की अरुणा के घर वालों ने 22 साल के बी यकैया नामक युवक से उसकी शादी पक्की की थी. तेलंगाना के प्राइवेट हॉस्पिटल में शनिवार को युवक की मौत हो गई.

अरुणा ने प्रेमी बालास्वामी के साथ मिलकर कथित तौर पर यकैया पर अपने ही घर के बाहर हमला कर दिया. जांगौन के माधराम गांव की जिले की इस घटना में बुरी तरह जख्मी हालत में यकैया ने दोनों पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा देने का आरोप लगाया.

मध्य प्रदेश: शादी का वादा करके किया दुष्कर्म, फिर केरोसीन डालकर लगा दी आग

रघुनाथपली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि एक महीने पहले शादी पक्की हुई थी. बालासामी के साथ उसके रिश्ते से परिवार वाले वाकिफ थे लेकिन उनकी शादी के पक्ष में नहीं थे. हालांकि अरुणा शादी के लिए राजी हो गई थी लेकिन ऐसा लगता है कि उसने बालासामी के साथ रिश्ता फिर भी कायम रखा और जब यह साफ हो गया कि परिवार वाले नहीं मानने वाले तो उसने यह योजना बनाई.

कांग्रेस पार्षद के घर पर अनजान शख्स ने लगाई आग, सीसीटीवी में सामने आई तस्वीर

पुलिस ने कहा, अरुणा ने यकैया को घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया और जैसे ही वह पहुंचा उस पर बालासामी के साथ मिलकर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी. शुरू में लोगों से उन्होंने कहा कि यकैया ने आत्महत्या की लेकिन बाद में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया.

यकैया शादी के बाद छोटे से गांव में शिफ्ट हो जाना वाला था. पिछले ही हफ्ते घर में शादी से जुड़ा एक फंक्शन हुआ था. यकैया की मौत के बाद उसके परिवार वालों ने हाईवे जाम कर दिया और कई घंटो तक ट्रैफिक रोके रखा. उनकी मांग है कि बालासामी और अरुणा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement