ऋषभ पंत को सेलेक्टरों ने फिर से मौका दिया है
बता दें कि अब जबकि अगले महीने आईपीएल खेली जानी है. और उसके बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा है, तो इसे देखते हुए कई खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से आराम देने का आग्रह किया था. वहीं बोर्ड भी खिलाड़ियों को अहम दौरों के लिए पूरी तरह से तरोताजा रखना चाहता है. चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमने टीम चुनते हुए बहुत ज्यादा क्रिकेट और आगामी कार्यक्रम को ध्यान में रखकर टीम चुनी है. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से ही यह सुझावा आया था कि प्रदर्शन में सुधार करने, ज्यादा आराम देने और चोटों से बचाने के लिए तेज गेंदबाजों को पर्याप्त आराम दिया जाना चाहिए.NEWS: #TeamIndia for Nidahas Trophy 2018 announced.
— BCCI (@BCCI) February 25, 2018
Rohit Sharma to lead the 15-member squad, Shikhar Dhawan named vice-captain.
Full details here - https://t.co/Nt4Pg4lDGA
.... and RELAX #Holiday#Pondycherry#AllAboutYesterdaypic.twitter.com/edhiP58iCB
— Vijay Shankar (@vijayshankar260) February 16, 2018
Advertisement
Advertisement