JNUEE Result 2018: वाइवा सूची की गई जारी, ऐसे देख सकते हैं छात्र

वाइवा टेस्ट के लिए जारी की गई है सूची. प्रतिभागी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं यह सूची.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
JNUEE Result 2018: वाइवा सूची की गई जारी, ऐसे देख सकते हैं छात्र

जेएनयू की फाइल फोटो

खास बातें

  1. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं सूची
  2. अगले महीने से शुरू होगी वाइवा
  3. परी7ा पास करने वाले छात्रों को ही वाइवा के लिए चुना गया
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने Viva voce की सूची जारी कर दी है. छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोर्स के हिसाब से अपने वाइवा की तारीख का पता लगा सकते हैं. इस लिस्ट के तहत उन्ही छात्रों को चुना गया है जिन्होंने पहले की परीक्षा पास की है. जेएनयू 20 मार्च से कोर्स के हिसाब से वाइवा का आयोजन कराने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: JNUEE Result 2018 किया गया जारी, आप ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

21 फरवरी को छात्रों को उस समय दुविधा हो गई जब यूनिवर्सिटी के लिंक पर एक JNUEE का परिणाम घोषित होने की बात कही गई. लेकिन उस लिंक पर जाने पर छात्रों को कोई भी सूची वहां नहीं दिखी. इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से साफ किया गया कि पहले वाइवा के लिए चुने जाने वाले छात्रों की सूची जारी की जाएगी, इसके बाद ही JNUEE का फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा.

VIDEO: छात्रों ने किया कुलपति का घेराव.


गौरतलब है कि JNUEE ने देश भर के 81 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कराया था. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी केंद्रों पर शांति रूप से परीक्षा का आयोजन कराने के लिए 200 से ज्यादा शिक्षक और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. इस परीक्षा में एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement