IND vs SA 3rd T20 Live: टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है.
टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के अलावा टी20 सीरीज जीतने का भी मौका है (फाइल फोटो)
खास बातें
सीरीज में इस समय दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं
जो टीम तीसरा टी20 जीतेगी, सीरीज पर करेगी कब्जा
भारतीय टीम वनडे सीरीज 5-1 से जीत चुकी है
केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' की तरह होगा. जो भी टीम मैच में जीत हासिल करेगी, सीरीज पर उसका कब्जा होगा. दोनों ही टीमों सीरीज में इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच 28 रनों से जीता था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पलटवार करते हुए दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीतकर हिसाब बराबर कर दिया था.भारतीय टीम जब निर्णायक तीसरे टी20 मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसका इरादा 'फाइनल पंच' जमाने का होगा वैसे, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे टी20 मैच में जिस तरह से धमाकेदार जीत हासिल की है, उसे देखते हुए विराट कोहली की टीम को कल जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा. मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. मैच में भारत की बल्लेबाजी प्रारंभ हो गई है.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 35 रन है. रोहित शर्मा (11) आउट हो गए हैं. शिखर धवन 8 और सुरेश रैना 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मैच में दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर भारत ने पहले बैटिंग शुरू की. पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद नोबॉल रही, हालांकि रोहित फ्री हिट पर केवल एक रन ही ले पाए. इस ओवर की अंतिम दो गेंदों पर रोहित ने चौके जमाए. पहले ओवर में 13 रन बने.पारी के दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा (11 रन, 8 गेंद, दो चौके) को जूनियर डाला ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. नए बल्लेबाज सुरेश रैना ने आते ही साथ छक्का जमाया. इस ओवर में 9 रन बने.तीसरे ओवर में जेपी डुमिनी गेंदबाजी के लिए आए.
इस महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं.कमर में खिंचाव के कारण वे मैच में नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं. विराट कोहली की जगह दिनेश कार्तिक, जयदेव उनादकट की जगह जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेली को टीम में शामिल किया गया है.
भारत ने न्यूलैंड्स पर कभी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. यहां भारत का यह पहला टी20 मैच है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां आठ टी20 खेलकर पांच गंवाए हैं. सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार जीत हासिल दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया है कि टी20 प्रारूप उसे अधिक रास आता है. उसने वर्षाबाधित पिंक वनडे जीता और इस सीरीज के पहले मैच में भी 204 रन का लक्ष्य हासिल करने के करीब तक पहुंचा था.