छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस बल ने अलग-अलग स्थानों से किए नौ नक्सली गिरफ्तार

बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में ग्राम कमेटी सदस्य, जनमिलिशिया सदस्य तथा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य शामिल हैं.

2 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस बल ने अलग-अलग स्थानों से किए नौ नक्सली गिरफ्तार

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को जिले के चिंतागुफा, कुकानार और दोरनापाल थाना क्षेत्रों से तीन-तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शुक्रवार को सीआरपीएफ, जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था. बाद में पुलिस ने तीनों थाना क्षेत्र में नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए बनाएगी सौ मकान

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में ग्राम कमेटी सदस्य, जनमिलिशिया सदस्य तथा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर गोलीबारी, बारूदी सुरंग बिछाने तथा हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोप दर्ज है.

VIDEO : सुकमा में शहादत देने वाले जवानों को राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि​


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement