हार्दिक पंड्या की फाइल फोटो
इसमें कोई दो राय नहीं कि हार्दिक में बल्ले से आग उगलने की क्षमता है. और वह एक मैच जिताऊ बल्लेबाज हैं. लेकिन वनडे और टी-20 में उनके अंदाज के दर्शन नहीं हुए. टेस्ट की बात करें, तो हार्दिक ने खेले 3 टेस्ट मैचों में 19.83 के औसत से 119 रन बनाए, तो इन मैचों में फैंके 51 ओवरों में वह 3 ही विकेट ले सके.Innings Break! #TeamIndia 172/7 in 20 overs (Dhawan 47; Dala 3/35)
— BCCI (@BCCI) February 24, 2018
Updates - https://t.co/Ah75Apj8Kg#SAvINDpic.twitter.com/lDkd3fAcUB
लेकिन टी-20 में भी हार्दिक ने जगाई उम्मीदों का स्वागत नहीं किया! तीन टी-20 मैचों की 2 पारियों में 34.00 के औसत से इतने ही रन बनाए. लेकिन सीरीज खत्म होते-होते जगाई उम्मीदों का जनाजा बहुत हद तक निकल गया.Mera jattaa @SDhawan25pic.twitter.com/YtH4I9JOtO
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 22, 2018
Advertisement
Advertisement