बिहार : लालू यादव के करीबी रेत कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने मारा छापा
पिछले साल भाजपा नेता सुशील मोदी ने उस समय सरकार में शामिल रहे लालू के नजदीकी रहे सुभाष यादव की तीन कंपनियों को महागठबंधन की सरकार में खनन का पट्टा देने का आरोप लगाया था.
पटना: आयकर विभाग ने शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नजदीकी और रेत खनन ठेकेदार सुभाष यादव के पटना स्थित दानापुर आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुभाष यादव के दानापुर में तकियाघर स्थित घर और मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची है और दस्तावेज खंगाल रही है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुभाष यादव बड्रसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी हैं. लालू यादव से उनके कारोबारी और करीबी संबंध बताए जाते हैं.
मां मरछिया देवी कॉम्पलेक्स में सुभाष यादव के आधा दर्जन फ्लैट हैं. पिछले साल भाजपा नेता सुशील मोदी ने उस समय सरकार में शामिल रहे लालू के नजदीकी रहे सुभाष यादव की तीन कंपनियों को महागठबंधन की सरकार में खनन का पट्टा देने का आरोप लगाया था.
उन्होंने उस दौरान प्रश्न किया था कि बालू माफिया सुभाष ने एक ही दिन राबड़ी देवी की मां के नाम पर बने कॉम्प्लेक्स मरछिया देवी कॉम्पलेक्स के तीन फ्लैट 1.62 करोड़ रुपए में लालू परिवार से क्यों खरीद लिया? मोदी ने सुभाष यादव पर राजद को फंडिंग करने का भी आरोप लगाया था.
VIDEO : आयकर विभाग की जांच में डॉक्टरों को करोड़ों का कमीशन मिलने का ख़ुलासा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)