बिहार : मुजफ्फरपुर में नशे में धुत बोलेरो चालक ने स्कूली छात्रों को कुचला, 9 की मौत और 20 घायल

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. घायलों में 7 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं खबर मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हैरानी वाली बात ये है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन बोलेरो चालक दिन में ही नशा पीकर गाड़ी चला रहा था.   

599 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
बिहार : मुजफ्फरपुर में नशे में धुत बोलेरो चालक ने स्कूली छात्रों को कुचला, 9 की मौत और 20 घायल

घटना के बाद आनन-फानन में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया

खास बातें

  1. बिहार में भीषण सड़क हादसा
  2. नशे में धुत बुलेरो चालक फरार
  3. मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर धर्मपुर स्कूल के 9 बच्चों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है और 20 बच्चे घायल हुए हैं. घटना के समय ये सभी बच्चे सड़क पार कर रहे थे तभी अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी के चपेट में आ गए. घटना के समय चालक नशे में था. वह इन सभी बच्चों को कुचलता चला गया और मौके से फरार हो गया है. बोलेरो की चपेट में आते ही छात्रों और वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में घायल पड़े बच्चों को किसी तरह से अस्पताल ले जाया गया लेकिन 9 बच्चों को बचाया नहीं जा सका. घायलों में 7 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं खबर मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. हैरानी वाली बात ये है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन बोलेरो चालक दिन में ही शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.   

आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में ही बिहार के जमुई में भीषण कार दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी देवघर से दर्शन कर मारुति वैगन-आर कार से लौट रहे थे. लौटने के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर ही कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. ​

बिहार में 150 पुलिसकर्मी गायब
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement