मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि देश में 2019 में होने वाले आम चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ‘चौंकाने’ वाले होंगे. एक समाचार चैनल की तरफ से आयोजित चर्चा में राउत ने कहा, ‘2014 में जो स्थिति थी, वह अब महाराष्ट्र एवं देश के शेष के हिस्से में नहीं है. मैं स्वीकार करता हूं कि कई ऐसे लोग जो गांव का चुनाव नहीं जीत सकते थे, वे सांसद और विधायक बन गए.’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, स्थिति अब बदल गई है . 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के परिणाम चौंकाने वाले होंगे.’
VIDEO : फिर संकट में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)