नोएडा में 20 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस को मृतक के दोस्त पर शक

मृतक नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करता था.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
नोएडा में 20 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस को मृतक के दोस्त पर शक

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  1. पुलिस को शक है कि उदयवीर की हत्या आकाश ने की है.
  2. घटना के बाद से आकाश फरार है.
  3. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा में बहलोलपुर गांव में एक युवक की उसके ही दोस्त ने कथित रूप से हत्या कर दी. मृतक नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करता था. थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की बहलोलपुर गांव में रहने वाले उदयवीर (20) की हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक उदयवीर मूल रूप से शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है तथा बहलोलपुर गांव में जय वीर यादव के मकान में किराए पर रह रहा था.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के नरेला में गुरुवार को हुए डबल मर्डर की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि उदयवीर और उसका दोस्त आकाश शुक्रवार रात 11 बजे तक अपने कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस को शक है कि उदयवीर की हत्या आकाश ने की है. मौके पर पुलिस को खून से लथपथ लोहे का तवा मिला है. घटना के बाद से आकाश फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

VIDEO : छात्र की हत्या करने वाला आरोपी दबंग नेता सोनू सिंह का करीबी​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement