पी चिदंबरम का दावा- UPA के 10 साल में हासिल हुई किसी एक दशक की सबसे तेज आर्थिक वृद्धि

उन्होंने कहा कि इस दौरान मौजूदा कीमतों के आधार पर रुपये में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चार गुना बढ़ा. 

830 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
पी चिदंबरम का दावा- UPA के 10 साल में हासिल हुई किसी एक दशक की सबसे तेज आर्थिक वृद्धि

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को दावा किया कि एक कारोबारी बैठक में भाग लेने वाले लोगों का मानना है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए  के 10 साल के कार्यकाल के दौरान देश ने किसी एक दशक की सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर्ज की. उन्होंने कहा कि इस दौरान मौजूदा कीमतों के आधार पर रुपये में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चार गुना बढ़ा. 

यह भी पढ़ें - अर्थव्यवस्था में गिरावट को लेकर पी चिंदबरम ने किया मोदी सरकार पर हमला, कही यह बड़ी बात

संप्रग सरकार में वित्त और गृह मंत्रालय संभाल चुके चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, ‘वैश्विक कारोबारी सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिए सबसे तेज दशकीय आर्थिक वृद्धि संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान 2004 से 2014 के बीच रही.’ 

इन 10 सालों में डॉलर में जीडीपी मौजूदा कीमत पर तीन गुना बढ़ी. ‘इकनॉमिक टाइम्स’ द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल शिरकत की थी. हालांकि चिदंबरम ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किन लोगों ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की.

VIDEO: चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement