म्यांमार में रखाइन की राजधानी सितवे में आज तड़के अलग- अलग स्थानों पर तीन विस्फोट

एक आला अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तीन बमों में विस्फोट हुआ जबकि तीन जिंदा बम मिले. पुलिस का एक कर्मी जख्मी हुआ है, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है.

104 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
म्यांमार में रखाइन की राजधानी सितवे में आज तड़के अलग- अलग स्थानों पर तीन विस्फोट

प्रतीकात्मक फोटो

यंगून: म्यांमा में रखाइन राज्य की राजधानी सितवे में आज तड़के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर समेत अलग अलग स्थानों पर तीन विस्फोट हुए. एक आला अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तीन बमों में विस्फोट हुआ जबकि तीन जिंदा बम मिले. पुलिस का एक कर्मी जख्मी हुआ है, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है.

उन्होंने बताया कि इन विस्फोटों में किसी की मौत नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजे हुए.  इनमें से एक विस्फोट राज्य सरकार के सचिव के आवास के परिसर में, एक दफ्तर में और एक तट पर जाने वाली सड़क पर हुआ.

इनपुट- भाषा


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement