भारतीय रंग में रंगे जस्टिन ट्रूडो, यूं अपने कपड़ों से की दिल जीतने की कोशिश

अमृतसर में भांगढ़ा करना हो या ताजमहल के सामने फोटो खिंचवाना ट्रूडो और उनका परिवार हर तरफ शेरवानी, सूट और साड़ी में नजर आया.

904 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
भारतीय रंग में रंगे जस्टिन ट्रूडो, यूं अपने कपड़ों से की दिल जीतने की कोशिश

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने कपड़ों से जीता दिल

खास बातें

  1. शेरवानी में दिखे पीएम जस्टिन ट्रूडो
  2. जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी सूट और साड़ी में
  3. डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के कपड़े पहनें
नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनका परिवार इस हफ्ते सोशल मीडिया पर छाया रहा. इस दौरान वो अमृतसर से लेकर मुम्बई, आगरा और गुजरात घुमे. यह द्विपक्षीय वार्ता दोनों देशों के संबंधों में मजबूती लाने के अलावा एक और मामले में बेहद खास रही. और वो खास वजह है जस्टिन ट्रूडो के आउटफिट्स. बाकि विदेशी प्रधानमंत्रियों से अलग ट्रूडो हर जगह सिर्फ इंडियन वेयर में दिखे. 

ढोल बजा तो स्टेज पर चढ़कर भांगड़ा करने लगे कनाडा के पीएम, देखें VIDEO

अमृतसर में भांगढ़ा करना हो या ताजमहल के सामने फोटो खिंचवाना ट्रूडो और उनका परिवार हर तरफ शेरवानी, सूट और साड़ी में नजर आया. जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेग्वायर और तीनों बच्चे गुजरात डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के समर कलेक्शन में पहुंचे. यहां उन्होंने इस कलेक्शन में से पीला गोटा पट्टी वर्क वाला समीका सूट पहना और जस्टिन मरून रंग की शेरवानी में दिखे. 

शाहरुख-आमिर से मिले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ट्विटर पर शेयर की ये बात

अपने पंजाब के दौरे पर भी कनाडा के प्रधानमंत्री और उनका परिवार इंडियन अवतार में दिखे. यहां जस्टिन ने गोल्डन टेम्पल में ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनीं और सोफी हल्के नीले रंग के पलाजो सूट में दिखीं. वहीं, रात के वक्त जस्टिन ब्लैक शेरवानी में भांगड़ा करते दिखे. 

वहीं, मुम्बई में भी बॉलीवुड स्टार्स से मिलते वक्त ट्रूडो और उनका परिवार एथनिक वेयर में ही था. यहां जस्टिन गोल्डन शेरवानी में दिखे. वहीं, सोफी व्हाइट नेट साड़ी में दिखीं. नीचे देखें इनके हर एक लुक की तस्वीरें.  
 
justin trudeau
 
justin trudeau
 
justin trudeau
justin trudeau
 
justin trudeau
 
justin trudeau
justin trudeau
 
justin trudeau
 
justin trudeau
 
justin trudeau

 देखें फोटोज़ - कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने परिवार सहित किया ताज का दीदार​




Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement