अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में भारतीय सीमा से करीब 100 मीटर अंदर एक रहस्यमयी वस्तु मिली है जिस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा है. कामले के पुलिस अधीक्षक जॉन पाडा ने बताया कि गत बुधवार को रेपाड़ी गांव में कुछ ग्रामीणों को कपड़े जैसी चीज में लिपटा आंशिक रुप से जला एक सफेद बक्सा नजर आया, जिस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा था.