अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में चीनी भाषा में लिखी हुई रहस्यमयी वस्तु मिली

अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में भारतीय सीमा से करीब 100 मीटर अंदर एक रहस्यमयी वस्तु मिली है.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में चीनी भाषा में लिखी हुई रहस्यमयी वस्तु मिली

रहस्यमयी वस्तु

इटानगर:
अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में भारतीय सीमा से करीब 100 मीटर अंदर एक रहस्यमयी वस्तु मिली है जिस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा है. कामले के पुलिस अधीक्षक जॉन पाडा ने बताया कि गत बुधवार को रेपाड़ी गांव में कुछ ग्रामीणों को कपड़े जैसी चीज में लिपटा आंशिक रुप से जला एक सफेद बक्सा नजर आया, जिस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा था.

यह बक्सा एक पेड़ पर अटका हुआ था. जब लकड़हारों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी तो पुलिस अधीक्षक, रेंज वन अधिकारी एवं कुछ अन्य अधिकारी 3,642 फुट की ऊंचाई पर स्थित रेपाड़ी गांव पहुंचे. पाडा ने बताया कि बक्से को पेड़ पर पटक कर खोला गया तो उसमें एक काला उपकरण नजर आया. 
chinese drone

इसके निचले हिस्से में शायद एक बैटरी लगी थी जो इसे उड़ने में मदद करती है. उसमें पाउडर जैसा कोई पदार्थ था जो तारों से जुड़ा था. ऐसा लगता है कि यह शायद मौसम संबंधी उपकरण है. पुलिस महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह क्या है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement