अमेठी: अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के एचएएल गेट के पास शुक्रवार तड़के बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए. सभी रायबरेली में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक व खलासी को गौरीगंज से पकड़ लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, जनपद अंबेडकर नगर के कुछ लोग बोलेरो से रायबरेली में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.
शुक्रवार तड़के सभी बोलेरो से लौट रहे थे, तभी रास्ते में मुंशीगंज थाना क्षेत्र के एचएएल गेट के पास एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुंशीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभाजीत मिश्र और सुरेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल शांति, सावित्री तथा दुर्गेश पांडेय का उपचार चल रहा है. इस हादसे को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को गौरीगंज पुलिस ने पकड़ लिया और चालक अनूप व खलासी राम नारायण को गिरफ्तार कर लिया.
VIDEO : माटुंगा में कार और ट्रक की टक्कर, 12 लोग घायल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)