डाउ और यूएसए ल्‍यूज के बीच तकनीकी साझेदारी ने प्‍योंगचांग 2018 के लिए उन्‍नत स्‍लेज प्रदान किये


विज्ञान एवं खेल के परिच्‍छेदन पर किये गये इस सहयोग ने सर्वोत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए स्‍लेज विकसित किये


Midland, Mich., United States

ओलंपिक विंटर गेम्‍स प्‍योंगचांग 2018 देखने वाले लोगों को इस महीने यूएसए ल्‍यूज और डाउ केमिकल कंपनी (“डाउ”) के बीच सहयोग की ताकत को देखने का मौका मिलेगा। यूएसए ल्‍यूज टीम अपने अभियंताओं और आधिकारिक तकनीकी साझीदार, डाउ द्वारा बनाये गये स्‍लेज का इस्‍तेमाल कर दुनिया भर के ओलंपियनों से मुकाबला करती है। दोनों संस्‍थान विज्ञान, अभियांत्रिकी और तकनीक का संयोजन करने के लिए 2007 से साथ काम कर रहे हैं ताकि ट्रैक पर सर्वोत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन वाले स्‍लेज लाये जा सकें।

इस प्रेस विज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20180220006413/en/ 

> <
  • TheThe USA Luge team competed with Olympians from around the world using sleds designed by their engineers and Official Technical Partner, Dow. The two organizations have been working together since 2007 to combine science, engineering and technology for superior sled performance on the track. (Photo: Business Wire)
 
यूएसए ल्‍यूज टीम अपने अभियंताओं और आधिकारिक तकनीकी साझीदार, डाउ द्वारा बनाये गये स्‍लेज का इस्‍तेमाल कर दुनिया भर के ओलंपियनों से मुकाबला करती है। दोनों संस्‍थान विज्ञान, अभियांत्रिकी और तकनीक का संयोजन करने के लिए 2007 से साथ काम कर रहे हैं ताकि ट्रैक पर सर्वोत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन वाले स्‍लेज लाये जा सकें।(फोटो: बिजनेस वायर)

डाउ उन्‍नत ल्‍यूज स्‍लेज विकसित करने के लिए भौतिक विज्ञान और आधुनिकतम अभियांत्रिकी उपकरणों के ज्ञान को लागू करती है। उदाहरण के लिए, डाउ के अभियंता कम्‍प्‍यूटर आधारित मॉडल के जरिये ट्रैक की गतिशीलता से जानकारी जुटाते हैं और इससे एथलीट व स्‍लेज पर काम करने वालें विभिन्‍न प्रकार के बलों के बीच होने वाली पारस्‍परिक क्रिया को समझने में मदद मिलती है। अपने उन्‍नत उत्‍पादन और परीक्षण सामर्थ्‍य के माध्‍यम से, डाउ नई डिजाइनों के प्रोटोटाईप का निर्माण करता है और आंतरिक परीक्षण की मदद से उनका प्रमाणन किया जाता है। इसके बाद, यूएसए ल्‍यूज के एथलीटों द्वारा ट्रैक पर आशाजनक विचारों का परीक्षण किया जाता है जोकि बदलावों के व्‍यावहारिक लाभों का आकलन करने में सक्षम होते हैं।

यूएसए ल्‍यूज के निदेशक- विपणन एवं प्रायोजकता गॉर्डी शीयर ने कहा, “स्‍लेज शोध एवं विकास,डिजाइन व उत्‍पादन की प्रक्रिया को शुरु से लेकर अंत तक बदलने के लिए, डाउ लगातार स्‍लेज में नवाचार करने में मदद करता है और इनका इस्‍तेमाल यूएसए ल्‍यूज की टीम द्वारा किया जाता है।”

लुई ए. वेगा, डाउ में ओलंपिक एवं खेल समाधान  के उपाध्‍यक्ष ने कहा, “असाधारण समाधानों के लिए असाधारण टीमों एवं टीमवर्क की जरूरत होती है। मैटेरियल्‍स साइंस में डाउ का लंबा इतिहास व गहन विशेषज्ञता जिसका संयोजन नवाचार के लिए हमारी मुहिम के साथ किया जाता है, खेल उत्‍कृष्‍टता एवं महत्‍वपूर्ण प्रदर्शनोंके लिए यूएसए ल्‍यूज के अभियान के अनुरूप है। साथ मिलकर, हम डिजाइन की संभावनाओं की सीमाओं से आगे जाने में सक्षम हुये हैं। इससे डाउ को समाधानों के हमारे व्‍यापक पोर्टफोलियो के लिए नई जानकारियां मिली हैं। हमें इस साझेदारी और इस महीने टीम की उपलब्धियों पर गर्व है।”

डाउ के विषय में

डाउ केमिकल कंपनी (डाउ) प्रमुख मैटेरियल साइंस समाधानों को विकसित करने के लिए विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान का संयोजन करता है। यह समाधान मानव प्रगति के लिए आवश्‍यक हैं।डाउ के पास उद्योग में एक सबसे मजबूत और सबसे व्‍यापक टूलकिट है। साथ ही सुदृढ़ तकनीक, परिसंपत्ति एकीकरण, मापन एवं प्रतिस्‍पर्धी सामर्थ्‍य भी है जोकि जटिल वैश्विकमामलों को हल करने में मदद करता है। डाउ का उन्‍नत सामग्रियों, औद्योगिक इंटरमीडिएट्स, और प्‍लास्टिक्‍स व्‍यावसायों का बाजार अभिप्रेरित, उद्योग-अग्रणी पोर्टफोलियो पैकेजिंग, अधोसंरचना, और उपभोकता देखभाल जैसे उच्‍च विकास बाजारोंमें ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्रकार के तकनीक आधारित उत्‍पादों एवं समाधानोंकी व्‍यापक श्रृंखला को प्रदान करता है। डाउ डाउड्यूपॉन्‍ट इं. (एनवाईएसई :डीडब्‍लूडीपी) की अनुषंगी है। यह एक होल्डिंग कंपनी है जिसमें डाउ एवं ड्यूपॉन्‍ट इस इरादे के साथ शामिल हैं कि कृषि, मैटेरियल्‍स साइंस और स्‍पेश्यिलिटी सेक्‍टर्समें तीन मजबूत,स्‍वतंत्र और सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों का गठन किया जायेगा। अधिक जानकारी www.dow.com पर प्राप्‍त की जा सकती है।

®TM डाउ केमिकल कंपनी (“डाउ”) अथवा डाउ की संबद्ध कंपनी के ट्रेडमार्क


businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20180220006413/en/
 
मल्‍टीमीडिया उपलब्‍ध है: http://www.businesswire.com/news/home/20180220006413/en/

संपर्क :
गिलॉमे आरटोईस  
डाउ केमिकल कंपनी
+1 (989) 633 4573
GArtois@dow.com
अथवा
लिंडा लिम
डाउ ओलंपिक एवं खेल समाधान
+65.9626.7662
LLim2@dow.com
अथवा
बेथ क्रिसाफी
जीएंडएस बिजनेस कम्‍यूनिकेशंस
+1.212.697.2600
bcrisafi@gscommunications.com 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


More News from The Dow Chemical Company

22/02/2018 10:15AM

Dow and USA Luge Technical Partnership Delivers Advanced Sleds for PyeongChang 2018

People watching the Olympic Winter Games PyeongChang 2018 this month witnessed the power of a collaboration between USA Luge and The Dow Chemical Company (“Dow”). The USA Luge team competed with Olympians ...

Similar News

23/02/2018 5:18PM Image

Maple Assist App Launched by Navdeep Bains, Canada's Minister of Innovation, Science and Economic Development

Maple Assist Inc. has launched the Maple Assist App, a ground breaking mobile application designed to be a one-stop shop for all you need to know about studying in Canada.

No Image

23/02/2018 4:10PM

Surgeons from Paediatrics, Urology, Bariatrics Head to Learn from Peers

In the backdrop of the recent National Health Protection Plan announcement, hundreds of surgeons from paediatrics, urology, bariatrics are headed to a specialist conference to gain insights from fellow practitioners in ...