कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो
दरअसल वीरवार को जस्टिन ट्रूडो ने राजधानी में अपने परिवार के साथ एक क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में भारतीय पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव ने भी हिस्सा लिया था. जहां कपिल देव ने ट्रूडो के बेटे के लिए टेनिस बॉल से गेंदबाजी की, तो अजहरुद्दीन भले ही बल्लेबाजी के टिप्स देते दिखाई पड़े. लेकिन इसी कार्यक्रम में न होने के बावजूद ट्रूडो ने हरभजन सिंह से रिश्ता जोड़ लिया था. और जब भज्जी का इस बात पर ध्यान गया, तो उन्होंने ट्वीट करके कनाडाई प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया.Congratulations #Bsports great to see Canadian prime minister wearing Canadian cricket shirt and supporting the game.. @CanadaCricket can become really big. Sir hope u had a trip to india @JustinTrudeau best regards @bhajjisportspic.twitter.com/NgzoDefLgA
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 23, 2018
यह भी पढ़ें : IND vs SA 3rd T20: निर्णायक टी20 कल, यह दो बातें बनीं विराट कोहली ब्रिगेड के लिए चिंता का कारण..Prime Minister Justin Trudeau meets with representatives of Cricket Canada and young cricketers while visiting a cricket pitch at the Modern School in New Delhi, India. pic.twitter.com/aazcPmtv6r
— CanadianPM (@CanadianPM) February 22, 2018
दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने इस कार्यक्रम में हरभजन की कंपनी बी-स्पोर्ट्स की टी-शर्ट पहनी हुई थी. वास्तव में यह किसी भी कंपनी के लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है. और जब भज्जी ने ट्रूडो की तस्वीरें देखीं, तो उन्होंने इसके लिए ट्वीट करके कनाडाई पीएम की शुक्रिया अदा किया.#WATCH: Canadian Prime Minister #JustinTrudeau along with his children at a cricket ground in #Delhi. Former Indian captains Kapil Dev & Mohd Azharuddin also present. pic.twitter.com/qJmKhtrNMX
— ANI (@ANI) February 22, 2018
Advertisement
Advertisement