ओडिशा के बरगढ़ जिले में श्रम मंत्री सुशांत सिंह के भाई और उनके तीन सहयोगियों पर हमला

बनाबीरा गांव भाटली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है, जिसका प्रतिनिधित्व सुशांत सिंह करते हैं. यह बीजेपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर है.  पुलिस ने कहा कि सुब्रत सिंह अन्य लोगों के साथ जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके चारपहिया वाहन को बीच में रोक दिया और उन पर हमला कर फरार हो गए.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
ओडिशा के बरगढ़ जिले में श्रम मंत्री सुशांत सिंह के भाई और उनके तीन सहयोगियों पर हमला

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ओडिशा  के बरगढ़ जिले में कुछ लोगों ने श्रम मंत्री सुशांत सिंह के भाई और उनके तीन सहयोगियों पर हमला कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हमला गुरुवार देर रात बनाबीरा गांव में हुआ. पुलिस को संदेह है कि मंत्री के भाई और सहयोगियों पर हुए हमले का संबंध 24 फरवरी को बीजेपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से हो सकता है. 

चुनावी बैठक को संबोधित करते वक्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर व्यक्ति ने फेंका जूता

बनाबीरा गांव भाटली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है, जिसका प्रतिनिधित्व सुशांत सिंह करते हैं. यह बीजेपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर है.  पुलिस ने कहा कि सुब्रत सिंह अन्य लोगों के साथ जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके चारपहिया वाहन को बीच में रोक दिया और उन पर हमला कर फरार हो गए.

वीडियो : ब्राउन प्लांट हार्पर ने की फसल बर्बाद

घायलों को पहले सोहेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन उन्हें बाद में संबलपुर के वीएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया. बीजू जनता दल के प्रवक्ता प्रताप केशरी देब ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है क्योंकि उसे बीजेपुर उपचुनाव हारने का डर है. गौरतलब है कि इस बार ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है कि किसी तरह से बीजू जनता दल के हाथ से सत्ता हथिया ली जाए. निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने इस बार अच्छा-खासा प्रदर्शन किया है और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेल दिया.
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement