देवेंद्र फडणवीस ने कहा- बीजेपी, शिवसेना के संग या उसके बिना चुनाव लड़ने को तैयार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को शिवसेना को साफ संकेत देते हुए कहा कि भाजपा शिवसेना के साथ या उसके बगैर चुनाव लड़ने को तैयार है.

88 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- बीजेपी, शिवसेना के संग या उसके बिना चुनाव लड़ने को तैयार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को शिवसेना को साफ संकेत देते हुए कहा कि भाजपा शिवसेना के साथ या उसके बगैर चुनाव लड़ने को तैयार है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा चाहती है कि दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ें.

फडणवीस ने कहा, ‘मैं पार्टी (शिवसेना) में किसी की भी बात नहीं पढ़ता या सुनता हूं क्योंकि वहां बस एक ऐसा व्यक्ति है जो सारे निर्णय लेता है और मेरा (शिवसेना प्रमुख) उद्धव जी के साथ अच्छा संबंध है मैं उनसे मिलता रहता हूं.’ वह यहां उपनगरीय बांद्रा इलाके में एक खबरिया चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. 

यह भी पढ़ें - PNB मामले पर अपने भी हुए पराये, शिवसेना ने कहा- 'नीरव मोदी को RBI का गवर्नर बनाओ'

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हम इस तरह या उस तरह चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं.’ सरकार की ऋणमाफी के बाद भी मंत्रालय में आत्महत्या की घटनाएं सामने आने के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इन घटनाओं का वर्तमान सरकार से कोई संबंध नहीं है. 

VIDEO: शिवसेना लोकसभा का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी : उद्धव ठाकरे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement