चेन्नई: तमिल सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा है कि उनकी राजनीतिक पार्टी की मजबूत नींव के लिए प्रयास जारी है और इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा है कि चुप रहें और ‘सही समय पर शोर मचायें.’
रजनीकांत ने किसी का नाम नहीं लिया कि वह किसके बारे में कह रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनकी टिप्पणी कमल हासन को लेकर है जिन्होंने दो दिन पहले मदुरै में अपनी राजनीतिक पार्टी बनायी है.
अपने प्रसंशकों और समर्थकों को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा कि अगर किसी राजनीतिक दल को वोट बैंक की गारंटी होती है तो वह उसकी मजबूत नींव की वजह से होती है. उन्होंने कहा, ‘हमें एक मजबूत नींव की जरूरत है.’
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपने समकालीन और मकक्ल नीति मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन की यह कहते हुए तारीफ की कि वह एक सक्षम अभिनेता हैं और लोगों का विश्वास जीतने में सफल होंगे.
इससे पहले कमल हासन के राजनीतिक पार्टी बनाने पर रजनीकांत ने कहा कि वे दोनों अलग-अलग रास्ते अख्तियार करेंगे लेकिन उनकी मंजिल केवल लोक कल्याण होगी. उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा था, “ हालांकि हम सब अलग-अलग रास्ते पर बढ़ रहे हैं, लेकिन जो मायने रखता है वह है लोक कल्याण.”
रजनीकांत ने पिछले दिसंबर में घोषणा की थी कि वह राजनीति में प्रवेश करेंगे.
VIDEO: राजनीति में आ सकते हैं रजनीकांत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)