टेनिस: गार्बिन मुगुरुजा दुबई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं, कैरालिन गार्सिया को दी शिकस्‍त

स्पेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
टेनिस: गार्बिन मुगुरुजा दुबई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं, कैरालिन गार्सिया को दी शिकस्‍त

वर्ल्ड नंबर-3 गार्बिन मुगुरुजा ने गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराया (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. मैच मुगुरुजा ने सीधे सेटों में जीता
  2. गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराया
  3. क्रेबर-स्वितलोना में होगा दूसरा सेमीफाइनल
दुबई: स्पेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुगुरुजा ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को सीधे सेटों में शिकस्‍त दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-3 मुगुरुजा ने एक घंटे और 48 मिनट तक चले मैच में गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराया. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना रूस की डारिया कासतकीना और यूक्रेन की एलिना वेस्‍नीना के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा. 

यह भी पढ़ें: फेडरर 36 साल की उम्र में बने दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी, तोड़ा रिकॉर्ड     

प्रतियोगिता के एक अन्‍य सेमीफाइनल में एंजिलिक क्रेबर का मुकाबला एलिना स्वितोलिना से होगा. शीर्ष वरीयता प्रात स्वितोलिना ने जापान की नाओमी ओसाका को 6-2, 6-4 से पराजित किया जबकि जर्मनी की छठी वरीयता प्राप्‍त क्रेबर ने चेक गणराज्‍य की केरोलिना प्लिसकोवा को 6-4, 6-3 से हराया. इस जीत के बाद क्रेबर का प्लिसकोवा के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-3 का हो गया है.

वीडियो: सिलिक की चोट के चलते फेडरर को मिली आसान जीत
मैच के बाद क्रेबर ने कहा कि मैंने क्‍वार्टर फाइनल में अच्‍छा प्रदर्शन किया. मैच में जीत के लिए अच्‍छी सर्विस करना जरूरी था. प्लिसकोवा गेंद को तेजी से प्रहार करती है, उसकी सर्विस भी अच्‍छी है. मैंने उसके खिलाफ सटीक रिटर्न किए. कुल मिलाकर यह अच्‍छा मुकाबला रहा. प्लिसकोवा तीन साल पहले उपविजेता रहने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही थीं. (इनपुट: एजेंसी)
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement