गुजरात : सड़क पार कर रहे आदमी को ट्रक ने मारी टक्कर और अगले ही पल चलने लगा

वीडियों में  दिख रहा है कि एक पैदल यात्री सड़क पार कर रहा है और एक कचरे वाला ट्रक उसे टक्कर मार देता है.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
गुजरात : सड़क पार कर रहे आदमी को ट्रक ने मारी टक्कर और अगले ही पल चलने लगा

गुजरात के हालोल पावागढ़ राजमार्ग की घटना

नई दिल्ली: कहते हैं कि 'जाको राखे साइंया मार सके ना कोई' मतलब यह कि अगर किसी के ऊपर भगवान का हाथ हो तो कोई उसका बाल भी वांका नहीं कर सकता. इसी कहावत को सिद्ध करती है गुजरात से आई यह खबर. 20 फरबरी के दिन गुजरात के गोधरा मे हालोल पावागढ़ के वयस्त राजमार्ग पर एक आदमी एक आते हुए ट्रक से टक्करा जाता है. आदमी ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच जाता है और पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सब कैप्चर हो जाता है. वीडियों में  दिख रहा है कि एक पैदल यात्री सड़क पार कर रहा है और एक कचरे वाला ट्रक उसे टक्कर मार देता है.

यह भी पढ़ें : ओडिशा सड़क हादसे में सात की मौत, आठ घायल

टक्कर से आदमी जमीन में जोर से घूमते हुए गिर जाता है. अगले ही छड़ वह तेजी से उठ कर चलने लगता है. यह पूरा वीडियो महज कुछ सेकेंड का ही है पर देखने वाले को अचंभित कर देता है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement