गुवाहाटी।
असम में गुवाहाटी के जालुकबाड़ी में पुलिस ने प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के नौ छात्रों को शादी समारोह में उपद्रव करने आरोप में आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। सभी छात्र जालुकबाड़ी के असम इंजीनियरिंग कॉलेज के हैं। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार छात्र कालेज के छात्रावास संख्या एक के हैं।
छात्रावास के नजदीक एक शादी समारोह हो रहा था जिसमें ये लोग गये और वहां मौजूद लोगों से सोने की चेन छीनने लगे साथ उन्हें धमकाने लगे। शादी में दो छात्रों और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया, जिससे शादी कार्यकम बिना किसी बाधा के संपन्न हुए। पुलिस ने बताया कि दुल्हन के परिजनों के शिकायत दर्ज कराने पर उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार किया गया।