ओलावृष्टि में गेंहू की फसल खराब होने पर किसान ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में अपने खेत में 40 वर्षीय एक किसान ने हाल में हुयी ओलावृष्टि के कारण अपनी गेहूं की फसल खराब होने के कारण कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

36 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
ओलावृष्टि में गेंहू की फसल खराब होने पर किसान ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  1. ओलावृष्टि में गेंहू की फसल खराब होने पर किसान ने की खुदकुशी
  2. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले की है घटना
  3. किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली
मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में अपने खेत में 40 वर्षीय एक किसान ने हाल में हुयी ओलावृष्टि के कारण अपनी गेहूं की फसल खराब होने के कारण कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोहा नगर निगम के पार्षद रह चुके रमेश शेटे ने एक राष्ट्रीय बैंक से 35,000 रुपये का कर्ज लिया था और जहर खाकर उसने खुदकुशी कर ली.

यह भी पढ़ें: किसान ने कर्ज से परेशान होकर की खुदकुशी, बनाया वीडियो

पुलिस ने बताया कि शेटे ने चार एकड़ भूमि में गेहूं की फसल की थी जो ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गयी. यह लगातार तीसरा साल था, जब शेटे रिण नहीं चुका पा रहे थे. शेटे के बड़े भाई ने आज दिन में 11 बजे खेत में उन्हें देखा और उन्हें नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

VIDEO: ओडिशा में ब्राउन प्लांटहॉपर ने की फसल बर्बाद, किसान ने दे दी जान
अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement