ICMAI CMA ने अलग-अलग कोर्स के लिए जारी किया परिणाम, ऐसे देख सकते हैं आप रिजल्ट

फाउंडेशन, इंटरमिडिएट और फाइनल सर्टिफिकेट मानेजमेंट अकाउंटिंग की परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी. 

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
ICMAI CMA ने अलग-अलग कोर्स के लिए जारी किया परिणाम, ऐसे देख सकते हैं आप रिजल्ट

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली: द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने फाउंडेशन, इंटरमिडिएट और फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. ICAI ने यह परिणाम दिसंबर 2017 के टर्म के लिए घोषित किया है. संबंधित छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. गौरतलब है कि फाउंडेशन, इंटरमिडिएट और फाइनल सर्टिफिकेट मानेजमेंट अकाउंटिंग की परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी. 

यह भी पढ़ें: Bihar Board ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे देख सकते हैं आप अपना परिणाम- इन परीक्षा में शामिल हो चुके प्रतिभागी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट www.examicmai.in या www.examicmai.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए पहले आपको संबंधित वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर आपको चेक योर रिजल्ट ऑनलाइन का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.

VIDEO: नौकरी के लिए प्रदर्शन तक कर रहे हैं युवा.


इस पेज पर आपसे आपका आइडेंटिफिकेशन नंबर मांगा जाएगा. यह नंबर डालते ही आपके सामने आपका परिणाम खुल जाएगा.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement