जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन, पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले में उरी सेक्टर के हाजीपीर इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर आज गोलीबारी की, जिसका सैनिकों ने समुचित उत्तर दिया.
भारत ने सीजफायर उल्लंघन का दिया था मुंहतोड़ जवाब, पाक ठिकानों पर दागे 9000 गोले
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले में उरी सेक्टर के हाजीपीर इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.
Video- पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक नियंत्रण रेखा के पार से दिखायी जा रही इस आक्रमकता का प्रभावी तरीके से और बराबरी से जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इनपुट-भाषा