मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरुण अग्रवाल को फोन पर मिली धमकी

Daily news network Posted: 2018-02-22 10:01:42 IST Updated: 2018-02-22 10:01:42 IST
मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरुण अग्रवाल को फोन पर मिली धमकी
संक्षिप्त विवरण

मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरुण अग्रवाल को फोन पर धमकी मिली है। चीफ जस्टिस तरुण अग्रवाल के पर्सनल सेक्रेटरी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


एसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक, धमकी देने, अभद्रता और गाली गलौज करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी के मुताबिक, जांच में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफीसर के पद पर तैनात विजय कुमार का नाम सामने आया है। इस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से भी बात की है, ताकि उचित धाराओं में निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। साथ ही एसएसपी ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी अनुरोध किया है।



एसएसपी के मुताबिक, धमकी देने के आरोपी सेक्शन ऑफीसर के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी की धाराएं नहीं बन रही हैं, लेकिन बावजूद इसके पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई करेगी। बता दें, पूरा मामला सात फरवरी का है। उस समय मेघालय के चीफ जस्टिस तरुण अग्रवाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में ही वरिष्ठ न्यायमूर्ति के पद पर कार्यरत थे। इसी माह उनका प्रमोशन मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर हुआ है।