6 मार्च से आरंभ होगा सिक्किम विधानसभा का बजट सत्र

Daily news network Posted: 2018-02-22 09:36:45 IST Updated: 2018-02-22 09:36:45 IST
6 मार्च से आरंभ होगा सिक्किम विधानसभा का बजट सत्र
संक्षिप्त विवरण

गंगटोक।

सिक्किम विधानसभा का बजट सत्र आगामी 6 मार्च से आरंभ होगा। इस विषय में राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की है।


बजट सत्र के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग बतौर वित्त मंत्री के रूप में चालू वित्त वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत करेंगे। सदन में नए व संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

32 सदस्यों वाली विधानसभा में विपक्षी विधायकों में स्वतंत्र विधायक आरएन चामलिंग समेत सिक्किम क्त्रातिकारी मोर्चा के दो विधायक शामिल होंगे।

किंतु सत्ता पक्ष द्वारा किसी भी विधेयक को पारित करने के लिए आवश्यक बहुमत होने के साथ ही आगामी वर्ष के चुनावों को देखते हुए इस बजट सत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में सत्र के दौरान ही विपक्षी दलों के पास सत्ता पक्ष के ऊपर हमला बोलने का अंतिम अवसर होगा।