एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोप में चार लोगों को उम्रकैद

खेत में मवेशी घुसने को लेकर हुआ था विवाद. बाद में आरोपियों ने की थी पांच लोगों गोली मारकर हत्या

5 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोप में चार लोगों को उम्रकैद

कोर्ट की फाइल फोटो

खास बातें

  1. 12 साल पहले हुई थी घटना
  2. आरोपियों पर लगाया गया जुर्माना
  3. घटना में कई लोग हुए थे घायल
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोप में चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. हमीरपुर जिला अदालत शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार यादव के अनुसार यह मामला सितंबर 2006 का है. घटना में खेत में मवेशी जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और बाद में आरोपियों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी. मरने वालों में  परशुराम, मूलचंद्र, राजेश, ललती और अनीता शामिल थे.

यह भी पढ़ें: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यक्रम में पहुंचा खालिस्‍तानी आतंकी

सभी हत्या गोली मारकर की गई थी.  इस मामले में उसी परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यादव ने बताया कि इस मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश विजय पाल की अदालत ने रामरतन, उसके बेटे प्रेमचंद्र और दो सगे भाई शिवबालक व नृपत को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में शख्स की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस मामले में अदालत ने आरोपियों पर 72-72 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. गौरतलब है कि इस मामले में पीडि़त पक्ष बीते 12 साल से न्याय के लिए लड़ रहा था. इस दौरान उन्होंने पुलिस थानों के भी कई चक्कर लगाए.

VIDEO: महिलाएं के खिलाफ बढ़ रही हैं हिंसा. 


आखिरकार 12 साल बाद अदालत ने सुनवाई के दौरान पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों और गवाहों की गवाही के आधार पर यह फैसला किया है. हालांकि आरोपी इस फैसले के बाद हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं. (विशेष इनपुट भाषा से)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement