गुजरात ने असम को हराया, जीता पुरुष स्पर्धा का खिताब

Daily news network Posted: 2018-02-21 10:29:18 IST Updated: 2018-02-21 10:29:18 IST
गुजरात ने असम को हराया, जीता पुरुष स्पर्धा का खिताब
संक्षिप्त विवरण

पटना।

पटना में चल रहे 32वें ऑल इंडिया पोस्टल बैडमिंटन टूर्नामेंट की पुरुष टीम स्पर्धा का खिताब गुजरात ने अपने पास बरकरार रखा। फाइनल मुकाबले उसने असम को 3-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। एकल मुकाबले में अंश खन्ना ने मिथुन दास को एकल में 18-21, 21-19, 21-17, आमिर सुमरा ने दीप ज्योति दत्ता को 21-19, 21-14 से हराकर 2-0 की बढ़त ली। इसके बाद युगल मुकाबले में आमिर सुमरा व एमके सुमरा की जोड़ी ने दीप ज्योति दत्ता व दिव्या ज्योति बोरा को 21-14, 24-22 से पराजित कर रही-सही कसर पूरी कर दी।


महिला में कर्नाटक व असम आमने-सामने : महिला टीम स्पर्धा में खिताब के लिए गत वर्ष की विजेता कर्नाटक और असम की टीमें आमने-सामने होंगी। बिहार पोस्टल स्पो‌र्ट्स बोर्ड द्वारा राज्य बैडमिंटन संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में मंगलवार को पुरुष टीम स्पर्धा में असम के खिलाड़ियों ने उलटफेर किया। पुरुष वर्ग के गत उपविजेता महाराष्ट्र को असम ने क्वार्टर फाइनल में 1-3 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखाया। फिर सेमीफाइनल में असम ने गत वर्ष तीसरे स्थान पर रहने वाली तमिलनाडु को कड़े संघर्ष में दो घटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में 3-1 से हराया। पहले एकल में असम के दीप ज्योति दत्ता ने तमिलनाडु के युवराज को बड़ी आसानी से 25 मिनट में 21-14, 21-14 से हराया, लेकिन दूसरे एकल में असम के मिथुन दास ने दूसरा सेट गंवाने के बावजूद सुब्रमण्यम को एक घटे चार मिनट में 21-12, 15-21, 22-20 से पराजित किया। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन फुटवर्क के सहारे तेज रैलिज, बैक हैंड, फोर हैंड, प्लेसिंग का प्रदर्शन किया।


टूर्नामेंट का सबसे लंबा मुकाबला : एक-एक अंक लिए कड़ा संघर्ष हुआ। फिर युगल मुकाबले में तमिलनाडु की जोड़ी रौशन जमीर व सुब्रमण्यम ने असम के भास्कर बोरा व मिथुन दास को मात्र 25 मिनट में 21-14, 21-17 से पराजित कर बढ़त को 2-1 कर दिया, लेकिन रिवर्स सिंगल मुकाबले में दीपज्योति ने शानदार सर्विस, नेट प्लेसिंग व अटैक गेम के सहारे 55 मिनट में तमिलनाडु के एके सुदर्शन को 55 मिनट में 14-21, 24-22, 21-18 से हराया। इस तरह इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा मुकाबला असम ने 3-1 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।


जोरदार रहा दूसरा सेमीफाइनल : पुरुष टीम स्पर्धा का एक और सेमीफाइनल गुजरात व दिल्ली के बीच दो घटा 23 मिनट चला। पहला एकल दिल्ली के अमित शर्मा ने 58 मिनट में गुजरात के आमिर सुमरा को 16-21, 21-15, 21-9 से हरा कर जीता। इसके बाद दिल्ली के शेष खिलाड़ी संघर्ष करने के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। गुजरात के अंश शर्मा ने दिल्ली के मनमीत सिंह को 21-23, 21-13, 21-14 से एक घटे तक चले मैराथन मुकाबले में हरा कर अपनी टीम को बराबरी पर लाया। युगल मुकाबले में गुजरात की जोड़ी आमिर सुमरा व एमके सुमरा ने मात्र 25 मिनट में दिल्ली की जोड़ी अभिनव प्रकाश व अमित शर्मा को 24-22, 21-16 से हराया। रिवर्स सिंगल मुकाबले में दिल्ली के अभिनव प्रकाश ने गुजरात के एमके सुमरा को वाकओवर दे दिया।


मैच के दौरान चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल एमई हक, पोस्ट मास्टर जेनरल (पूर्वी क्षेत्र) अनिल कुमार और टूर्नामेंट के पर्यवेक्षक एन आर मीणा ने उपस्थित हो खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।


मैच कंट्रोलर राजू कुमार सिंह के अनुसार परिणाम : टीम स्पर्धा के परिणाम : महिला वर्ग टीम इवेंट सेमीफाइनल : 1. कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से हराया : लीला लक्ष्मी ने शुभ्रा दत्ता को 21-12, 21-17, लीला लक्ष्मी व पीएस सिनिमोल ने मोहमाला मुखर्जी व शुभ्रा दत्ता को 21-18, 21-14 से हराया, 2. असम ने गुजरात को 2-0 से हराया : मेघा एम बोरा ने वीएफ बारिया को 21-17, 21-18, मेघा व रोजलीना बेगम ने एसएम खनविलकर व बारिया को 21-11, 21-19 से हराया।


क्वार्टर फाइनल (महिला वर्ग) : कर्नाटक ने तमिलनाडु को 2-0, पश्चिम बंगाल ने हिमाचल प्रदेश को 2-0, असम ने महाराष्ट्र को 2-0, गुजरात ने दिल्ली को 2-0 से हराया। पुरुष क्वार्टर फाइनल : गुजरात ने झारखंड को 3-0, दिल्ली ने कर्नाटक को 3-0, तमिलनाडु ने ओडिशा को 3-1, असम ने महाराष्ट्र को 3-1 से हराया। सेमीफाइनल पुरुष : गुजरात ने दिल्ली को 3-1, असम ने तमिलनाडु को 3-1 से हराया।