नई दिल्ली।
आईपीएल 10 में शुक्रवार को गुजरात लायन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में खेल भावना नजर आई। इस दौरान कोलकाता के खिलाड़ी सूर्यकुमार ने अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत लिया। दरअसल सूर्यकुमार ने ब्राउंड लाइन के पास एक शानदार कैच पकड़ा था। हालांकि इस दौरान उनसे एक छोटी सी गलती भी हो गई थी, जिसे उन्होंने छुपाने के बताए अंपायर को बता दिया।
दरअसल गुजरात की इनिंग के दौरान सुनील नारायण 16वां ओवर कर रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने जोरदार शॉट लगाया। बॉल बाउंड्री के बाहर जाती दिख रही थी। हालांकि, सूर्य कुमार यादव ने डाइव लगाकर बॉल को पकडऩे की कोशिश की। वो सफल भी हो गए, लेकिन जब वो खुद बाउंड्री लाइन के बाहर जाने लगे तो बॉल ग्राउंड पर थ्रो कर दी और फिर वापस आकर कैच पकड़ा। सभी को लग रहा था कि यादव ने शानदार कैच ले लिया है, लेकिन तभी उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए अंपायर को बता दिया की कैच लेने के दौरान उनका पैर बाउंड्री पर टच हो गया था।
इस मैच में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉबिन उथप्पा (72) की फिफ्टी की मदद से 20 ओवर में 187/5 रन बनाए। जवाब, में कप्तान सुरेश रैना (84) की शानदार इनिंग के दम पर गुजरात ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया।