मुख्य सचिव पर हमला मामला: पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया

मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को आज रात हिरासत में ले लिया गया.

23 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
मुख्य सचिव पर हमला मामला: पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया

पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया

खास बातें

  1. पुलिस ने AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में लिया
  2. मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट का है आरोप
  3. उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को आज रात हिरासत में ले लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया. इस बात की संभावना है कि उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि कल रात मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया. 

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव से बदसलूकी के ख़िलाफ हड़ताल पर अफ़सर, कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होती, काम नहीं करेंगे

प्रकाश की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि नौकरशाह ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं. 

VIDEO: मुख्य सचिव बदसलूकी मामला-दिल्ली पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया : आप
उन्होंने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement