कोहिमा
नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार नेफ्यू रियो ने आरोप लगाया कि स्थिर सरकार का गठन करने की अक्षमता के कारण राज्य में बहुत सी विकासपरक योजनाओं में रुकावट उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग विपक्ष विहीन सरकार चला रहे हैं।
दक्षिणी अंगामी विधानसभा सीट से एनडीपीपी उम्मीदवार जाले नेईखा के समर्थन में कोहिमा जिले के विश्वेमा गांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रियो ने कहा कि नागा जनता ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले चार वर्ष के कार्यकाल को जाया कर दिया। उन्होंने दावा किया कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन राज्य में नयी सरकार बनायेगी।
बता दें कि नागालैंड से एक मात्र लोकसभा सांसद नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को संसद से इस्तीफा दे दिया। इस सप्ताह ही रियो 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। रियो 2014 के लोकसभा चुनाव में नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) के टिकट पर सांसद बने थे। पिछले महीने रियो ने सत्तारुढ़ एनपीएफ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वे हाल ही में बनी नागालैंड डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी(एनडीपीपी) में शामिल हो गए।
एनडीपीपी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। रियो तीन बार नागालैंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सोमवार को एनपीएफ के उम्मीदवार चुपफुओ ने अंगामी सीट से नाम वापस ले लिया। जिसके बाद रियो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। यह दूसरी बार है जब रियो विधानसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। 1998 में वह पहली बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। तब वे कांग्रेस के उम्मीदवार थे।