सेल्फी के चक्कर में शरारती युवक ने रोकी सियालदह राजधानी

Daily news network Posted: 2017-04-29 17:46:07 IST Updated: 2018-02-20 12:02:10 IST
सेल्फी के चक्कर में शरारती युवक ने रोकी सियालदह राजधानी
संक्षिप्त विवरण

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने सेल्फी लेने के चक्कर में दिल्ली जा रही सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस को लाल झण्डी दिखाकर रोक दिया। 

अतिव्यस्त दिल्ली-हावडा रेलखंड पर फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के निकट एक युवक ने दिल्ली जा रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को लाल झण्डी दिखा कर रोक दिया और सेल्फी लेने के बाद वहां से रफूचक्कर हो गया।

रेलवे पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल सुबह करीब 1100 बजे एक युवक ने पोरा स्टेशन के पास दिल्ली जा रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया था। 

अतिमहत्वपूर्ण ट्रेन के चालक ने पटरियों पर किसी प्रकार के टूट समझकर लाल झण्डी देखने के बाद आपातकालीन ब्रेक लगाए। जब ट्रेन रूक गई, तो युवक ने ट्रेन के साथ एक सेल्फी ली। ट्रेन के ड्राइवर ने उसका पीछा किया लेकिन वह भाग गया।

बाद में ड्राइवर ने नियंत्रण कक्ष को मामले की सूचना दी और पटरियों की जांच के करीब 35 मिनट बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई। इस घटना के कारण, कुछ माल गाडी समेत नौ से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन चालक और सहायक चालक के बीच विवाद के कारण कानपुर मार्ग पर रेल सेवाएं 90 मिनट तक बाधित रहीं। उनहोंने बताया कि दोनों ड्राइवर सम्पर्क क्रांति इंजन पर सवार थे और उनका आपस में कुछ विवाद हुआ था। 

कानपुर के नजदीक झींझक स्टेशन के पास ट्रेन के पहुंचते ही दोनों के बीच विवाद बढ गया। दोनों ने गाडी को आगे ले जाने से मना कर दिया जिसके कारण बडी समस्या खडी हो गयी थी। बाद में, उनके स्थान पर दूसरे चालकों को इंजन पर भेजकर गाडी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया था। दोनों चालकों को रेलवे ने निलंबित कर दिया। इससे कानपुर रेलखंड पर रेल सेवाएं लगभग 90 मिनट तक बाधित हुईं, जिसके कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था।