NCP ने उम्मीदवार की हत्या के मामले की जांच NIA से कराने की मांग की

Daily news network Posted: 2018-02-20 10:12:01 IST Updated: 2018-02-20 10:12:01 IST
NCP ने उम्मीदवार की हत्या के मामले की जांच NIA से कराने की मांग की
संक्षिप्त विवरण

शिलॉन्ग

मेघालय चुनाव कार्यालय ने आईईडी विस्फोट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा के मारे जाने के बाद अशांत गारो हिल्स क्षेत्र के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफएस) की 10 और कंपनियों की मांग की है। दूसरी तरफ एनसीपीने विलियमनगर के अपने प्रत्याशी की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मांग की।

(एनसीपी) ने आरोप लगाया है कि गारो हिल्स विलियमनगर सीट से खड़े उनके प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की राजनीतिक हत्या हुई है। हालांकि इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है यह बताने से इनकार कर दिया। एनसीपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय राज ने बताया कि उक्त सीट से जोनाथन की जीतने की संभावना अधिक थी, नतीजतन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भी जोनाथन पर जानलेवा हमला किया गया था। उसके पांच साल तक उन पर कुछ नहीं होता। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में फिर से आईईडी ब्लास्ट के जरिए उनकी हत्या होना, यह संकेत देता है कि यह राजनीति हत्या है। उन्होंने मौजूदा कानून व्यवस्था की कड़ी आलोचना करते हुए सवाल किया कि ऐसी स्थिति में निष्पक्ष और शांति से चुनाव संपन्न हो सकते हैं क्या।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि मेघालय के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है, जब किसी पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता को मारा गया है। उन्होंने इसे चिंता का विषय बताया है।