बिहार: बारातियों को ले जा रही बस खड्डे में गिरी, सात की मौत, 20 लोग घायल

पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र में आज देर शाम बारातियों को ले जारी एक बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड्डे में गिर जाने से बस पर सवार सात यात्रियों की मौत हो गई.

27 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
बिहार: बारातियों को ले जा रही बस खड्डे में गिरी, सात की मौत, 20 लोग घायल

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  1. बारातियों को ले जा रही बस खड्डे में गिरी
  2. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई
  3. पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की है घटना
पटना: पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र में आज देर शाम बारातियों को ले जारी एक बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड्डे में गिर जाने से बस पर सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 20 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए. पुलिस अधीक्षक पूर्वी विशाल शर्मा ने बताया इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत, 5 की मौत, 11 लोग घायल

उन्होंने बताया कि तीन घायलों ने इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले लाए जाने पर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि गोपालपुर थाना अंतर्गत अब्दुल्लाहचक से पुनपुन थाना क्षेत्र बारातियों को लेकर जा रही बस की रफ्तार तेज होने के कारण उसका चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका जिससे वह सड़क किनारे एक खड्डे में पलट गयी.

VIDEO: कार ने मारी आठ लोगों को टक्कर, एक की मौत, सात घायल
बस को खड्डे से निकालकर बचाव कार्य में पुलिस एवं प्रशासन की टीम जुटी हुई है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement