मुंबई।
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा गायक व संगीतकार कैलाश खेर के बाद गायक अरमान मलिक से भिड़ गई हैं।
दरअसल, सोनाक्षी को विदेशी पॉप-स्टार जस्टिन बीबर के शो में गाने के लिए चुने जाने पर कैलाश खेर की टिप्पणी का जवाब देते हुए सोनाक्षी ने उन्हें नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि एक कलाकार को हमेशा दूसरों को कौशल विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए।
Agree with @Kailashkher sir! Actors are actors & singers are singers. Leave the stage & mic to us, that's our playground not yours.