सोशल मीडिया में ईशा अंबानी के नाम से वायरल हुई फोटो, जानिए क्या है सच्चाई?

Daily news network Posted: 2017-04-25 10:59:32 IST Updated: 2018-02-19 13:25:52 IST
सोशल मीडिया में ईशा अंबानी के नाम से वायरल हुई फोटो, जानिए क्या है सच्चाई?
संक्षिप्त विवरण

नई दिल्ली।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को WhatsApp, फेसबुक और कई मीडिया साइट्स पर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बताया जा रहा है। 

इस फोटो के साथ एक मैसेज भी शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि ईशा को तैयार होने में 1 अरब 90 करोड़ रुपये का खर्च किए गए हैं। 

वायरल मैसेज में फोटो के साथ बताया जा रहा है कि ईशा की ये फोटो पार्वती पूजा के दौरान की है। जिसमें उनके तैयार होने में 1 अरब 90 करोड़ रुपए खर्च हुए। मैसेज में आगे बताया गया है कि ईशा अंबानी को 190 करोड़ के गहनों से सजाया गया है, जिसमें 16 करोड़ की साड़ी भी शामिल है। 

साथ ही वे 90 करोड़ के हीरे और मोतियों सजी हुई हैं। इस फोटो को अंबानी की अमीरी और आम आदमी की गरीबी का हवाला देकर वायरल करने की कोशिश की जा रही है। जब इस फोटो को असलियत की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये फोटो मुकेश की अंबानी की बेटी तो बिल्कुल भी नहीं है।

ये फोटो कुछ मीडिया साइट्स पर जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की भी बताई जा रही है। सन् 2016 में जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी के दौरान भी कई सोशल मीडिया अकाउंट से ये फोटो वायरल हुई थी। जिसमें बताया गया है की वे सगाई के लिए 70 करोड़ के गहने पहनकर तैयार हुई थीं।

बता दें कि ईशा अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी हैं, वो जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। 2008 में 16 साल की उम्र में ईशा सबसे पहले सुर्खियों में आई थीं, तब फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार रईस वारिसों की सूची में वो दूसरे नंबर पर थीं।

नोटबंदी के बाद कर्नाटक के करोड़पति नेता जे. रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की शादी चर्चाओं में रही थी। 16 नवंबर को हुई इस शादी का खर्चा करीब 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा था। बता दें कि इस शादी को करीब 50 हजार से ज्यादा गेस्ट ने अटेंड किया।