अरुणाचल में पांच साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Daily news network Posted: 2018-02-19 18:13:16 IST Updated: 2018-02-19 18:13:54 IST
अरुणाचल में पांच साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण

ईटानगर

पांच साल की बच्ची के साथ रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी ह्त्या कर दी गई है। घटना अरुणाचल प्रदेश के नामगो मिस्मि गांव की है जहां अपहरण कर नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई।


इस जघन्य रेप के अपराधी की पहचान चाय बागान मजदूर संजय सोबोर (30) और जगदीश लोहर (25) के रूप में हुई है,वक्रो पुलिस थाने के अधिकारी-इन-चार्ज थॉमस पार्तिन ने बताया कि 12 फरवरी को सुबह 9.30 से 10.30 के बीच बच्ची अपने घर से लापता गायब हो गई थी, जिसके बाद उसके माता-पिता ने वक्रो पुलिस की चौकी पर एफआईआर दर्ज कराई थी।


सूचना मिलने के बाद पुलिस स्थानीय निवासियों की सहायता से 17 फरवरी को नाबालिग के घर के पास मौजूद चाय के बागान में खोजबीन की जिसके बाद 200-300 गज की दूरी पर नाबालिग का बूरी तरह से नग्न हालत में क्षतविक्षत शव मिला।



रविवार की सुबह पुलिस आरोपियों सोबोर और लोहर को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जो जानकारी दी उसे सुनकर सबके होश उड़ गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को, सोबोर ने 5 साल की नाबालिग बच्ची को देखा और उसे चाय बागान में गया जिसके बाद वहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया और जब बच्ची जोर जोर से रोने और चिल्लाने लगी तो आरोपी ने धारदार हथियार से बच्ची का सिर धड़ से अलग कर दिया।



हालांकि पुलिस ने बताया की आरोपी लोहर ने बच्ची के साथ बलात्कार नहीं किया, उसने सोबोर को खून में इस्तेमाल हुआ धारदार हथियार देने और उसे गांव से भागने में मदद की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तेंगापानी चाय बागान से गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है जिसके बाद बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है, पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है इसके साथ ही इस पूरी घटना की पूर्वोत्तर मानवाधिकार संगठन (एनईएचआरओ) ने भी निंदा की और छोटे बच्चों के बलात्कार और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ पूरी तरह से जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त सजा की मांग की है।