कालिम्पोंग।
शहर के होम्स मैदान पर खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता पिरांस चैंपियनशिप का रविवार को समापन किया गया। यह प्रतियोगिता बीती 28 जनवरी से चल रही थी।
पिरहांस एथलेटिक क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला मेची अकादमी नेपाल तथा दरामदिम सिक्किम के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेची की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों के मुकाबले में विपक्षी टीम को 188 रन का लक्ष्य दिया। पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम मात्र 155 के कुल स्कोर पर ढेर हो गई।
फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेपाल मेची के खिलाड़ी भुवन नेपाल को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं नेपाल की ही टीम के खिलाड़ी महबूब आलम को मैन आफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया।
मुख्य मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जीटीए बोर्ड के सदस्य संजवीर सुब्बा उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथियेां के रूप में जीटीए पर्यटन विभाग के सभापति सोनम याखा,नगर पालिका अध्यक्ष रवि प्रधान,मणि ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष एम सिंह तथा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे।
क्लब द्वारा इस मौके पर फुटबाल खिलाड़ी अंजू तामांग को सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला जीतने वाली मेची की टीम को पुरस्कार के स्वरूप नकद 50 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नकद 30 हजार रुपये तथा ट्राफी और प्रमाण पत्र दिए गए।