माकपा का आरोप, BJP आैर IPFT के गुंडो ने किया पुलिन पर जानलेवा हमला

Daily news network Posted: 2018-02-19 13:10:08 IST Updated: 2018-02-19 13:24:37 IST
माकपा का आरोप, BJP आैर IPFT के गुंडो ने किया पुलिन पर जानलेवा हमला
संक्षिप्त विवरण

अगरतला।

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों के लिए रविवार को हुए मतदान हुआ। मतदान के बाद माकपा गोलाघाटी उम्मीदवार के चुनाव एजेंट पुलिन बर्मन पर जानलेवा हमला किया गया। इस पर माकपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा आैर आर्इपीएफटी के गुंडो ने हमारे चुनाव एजेंट को जान से मारने की कोशिश की।

 

त्रिपुरा के अधिकतर मतदान केंद्रों पर समन्वय संबंधी दिक्कतों और अन्य कारणों से रविवार को मतदान लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुआ था। हालांकि सुबह से लेकर शाम तक किसी प्रकार की हिंसा की खबरें नहीं आर्इ। लेकिन मतदान के बाद साढ़े नौ बजे के करीब माकपा के गोलाघाटी उम्मीदवार के चुनाव एजेंट पर जानलेवा हमला होता है आैर चुनाव एजेंट पुलिन बर्मन गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। यहां तक की उनकी कार भी बुरी तरह से टूटी हुर्इ है।


आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मात्र 78.56 प्रतिशत वोट पड़े। जो पिछले चुनाव की तुलना में 14 प्रतिशत कम हैं। पिछली बार त्रिपुरा में 91.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा की कुल 60 सीटों में से रविवार को 59 पर मतदान हुआ। चारिलाम विधानसभा क्षेत्र में पिछले हफ्ते माकपा उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब वर्मा की मौत हो जाने के कारण रविवार को इस सीट पर मतदान नहीं हो पाया। इस निर्वाचन क्षेत्र में 12 मार्च को वोट डाले जाएंगे। गौरतलब है कि चुनाव के नतीजें तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे।