त्रिपुरा चुनावः 'ईवीएम, वीवीपैट की गड़बड़ी असामान्य नहीं'

Daily news network Posted: 2018-02-19 08:02:28 IST Updated: 2018-02-19 08:02:28 IST
त्रिपुरा चुनावः 'ईवीएम, वीवीपैट की गड़बड़ी असामान्य नहीं'
संक्षिप्त विवरण

अगरतला।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में आज हुए मतदान के दौरान रिपोर्ट की गयी ईवीएम मशीनों और वीवीपैट में तकनीकी गड़बडिय़ां कोई असामान्य बात नहीं है।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चुनाव अभ्यास के दौरान केवल 19 बैलेट यूनिट, 11 कंट्रोल यूनिट और 79 वीवीपैट को बदला गया।


चुनाव अभ्यास के बाद वास्तविक मतदान के दौरान शाम तक केवल 12 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 97 वीवीपैट को बदला गया।


निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली में कहा कि चुनाव के दौरान देश के दूसरे राज्यों की तुलना में ईवीएम और वीवीपैट की गड़बड़ी की संख्या यहां कम रही।


निर्वाचन आयोग को 11 मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू होने की शिकायत प्राप्त हुई है। इन शिकायतों को जांच के लिए संबंधित मतदान निरीक्षकों के पास भेज दिया गया है।