नारकोटिक्स की टीम ने नागालैंड के ट्रक से पकड़ा करोड़ों का गांजा, दो गिरफ्तार

Daily news network Posted: 2018-02-19 15:18:33 IST Updated: 2018-02-19 15:18:33 IST
नारकोटिक्स की टीम ने नागालैंड के ट्रक से पकड़ा करोड़ों का गांजा, दो गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण

नारकोटिक्स विभाग की टीम ने करोड़ों रुपये कीमत की गांजे की खेप पकड़ी। इसके साथ ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है, अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों की नजर अब राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के जिलों पर है।


तस्कर यहां पर नशे का कारोबार तेजी से फैला रहे हैं। एनसीबी लखनऊ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा से दिल्ली जा रहे ट्रक को चकेरी रामादेवी फ्लाईओवर पर पकड़ा गया ट्रक नागालैंड का है। इसमें पांच क्विंटल गांजा भरा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर को गिरफ्तार किया है।


पुलिस के अनुसार बोरों में भरे इस गांजे का वजन 500 किलो ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है। पुलिस बंद कमरे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया ट्रक नागा लैंड का है। चालक और क्लीनर त्रिपुरा के अगरतला के रहने वाले हैं। मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगाने में जुटी नारकोटिक्स की टीम को रविवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के रामादेवी पुल से गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की।


मुखबिर की सूचना पर इंटेलिजेंस अफसर अतुल द्विवेदी के साथ आधा दर्जन सदस्यों की टीम ने चकेरी से लेकर रामादेवी पुल तक जाल बिछाया था। इस नाकाबंदी में एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में गाजा था। ट्रक चालक अगरतला त्रिपुरा निवासी सुजीत और क्लीनर सागर को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को तिरपाल से ढका गया था। उसके अंदर बंडल में गाजा था। पकड़े गए गाजे का वजन पाच क्विंटल 12 किलो ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों में है।


पकड़ा गया ट्रक नागालैंड का है। उड़ीसा से दिल्ली जा रहा था पूछताछ में पता चला है कि गाजे की यह खेप उड़ीसा से दिल्ली ले जाई जा रही थी। टीम चालक व क्लीनर बंद कमरे में अभी तक पूछताछ कर रही है। इससे एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है। फोन से मिलते है निर्देश पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि माल किसका है किसको देना है उन्हें या नहीं पता।


उन्हें केवल फोन से जानकारी दी जाती है कि कहां कब पहुंचना है। उनके अनुसार उन्हें आगरा पहुंचने को कहा गया था। वहां फोन आता और आगे कहां जाना है किसको माल देना है इसकी जानकारी दी जाती, इंटेलीजेंस अफसर अतुल द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए माल की कीमत करीब 55 लाख रुपये होगी।