असम लोक सेवा आयोग में निकली बम्पर भर्तियां, सैलरी 1 लाख

Daily news network Posted: 2018-02-18 12:36:00 IST Updated: 2018-02-18 12:36:00 IST
असम लोक सेवा आयोग में निकली बम्पर भर्तियां, सैलरी 1 लाख
संक्षिप्त विवरण

गुवाहाटी

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है जी हां असम लोक सेवा आयोग ने ऑफिसर, मेडिकल इंस्पेक्टर, डायरेक्टर एवं लेक्चरर के 169  पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से  इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता

स्नातक डिग्री + डिप्लोमा / बी.एफ.एससी. / डी.एफ.एससी. / मास्टर इन साइंस (फिशरीज) / डिप्लोमा / डिग्री (मेडिसिन) / स्नातक डिग्री (एनिमल हसबेंडरी एंड वेटनरी साइंस) / मास्टर डिग्री (स्टैटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स) / एम.ई. / एम.टेक. (इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्युनिकेशन)

पद विवरण

फिशरी डेवलपमेंट ऑफिसर 

मेडिकल इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज

डायरेक्टर ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स

वेटनरी ऑफिसर / ब्लॉक वेटनरी ऑफिसर

लेक्चरर

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि

19 मार्च 2018

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 21-43 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी

फिशरी डेवलपमेंट ऑफिसर  - 30,000-1,10,000 /- रुपये

मेडिकल इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज  - 30,000-1,10,000 /- रुपये

डायरेक्टर ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स - 30,000-1,10,000 /- रुपये

वेटनरी ऑफिसर / ब्लॉक वेटनरी ऑफिसर  - 30,000-1,10,000 /- रुपये

लेक्चरर - 30,000-1,10,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें

उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.apsc.nic.in के जरिए 19 मार्च 2018 तक अप्लाई कर सकते है।