संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मी ने महिला आरोपी को मारा तमाचा, दिए गए जांच के आदेश

पुलिस उपायुक्त बी सुमति (उत्तरी जोन) ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, थप्पड़ मारने वाली घटना की जांच शुरू कर दी गई है. 

6 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मी ने महिला आरोपी को मारा तमाचा, दिए गए जांच के आदेश

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद: संवाददाता सम्मेलन के दौरान महिला आरोपी को थप्पड़ मारने वाले सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू की है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. बेगमपेट के सहायक पुलिस आयुक्त एस रंगा राव ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बी मंगा उर्फ पद्मा को थप्पड़ मारा. पुलिस का दावा है कि महिला का अपराधिक रिकार्ड रहा है. राव ने महिला को तब थप्पड़ मारा जब उसने संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह कहकर विरोध करना शुरू किया कि उसने कोई अपराध नहीं किया और पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसाया है. पुलिस उपायुक्त बी सुमति (उत्तरी जोन) ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, थप्पड़ मारने वाली घटना की जांच शुरू कर दी गई है. 

VIDEO : इटावा में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत​


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement