नागालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल ने यरुशलम की मुफ्त यात्रा की पेशकश की निंदा की

Daily news network Posted: 2018-02-18 08:35:15 IST Updated: 2018-02-18 08:35:15 IST
नागालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल ने यरुशलम की मुफ्त यात्रा की पेशकश की निंदा की
संक्षिप्त विवरण

दीमापुर

नागालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नागालैंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए यरुशलम की मुफ्त यात्रा की पेशकश की निंदा की है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में एक वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के गठन का वादा किया है, जो यरुशलम की मुफ्त यात्रा के लिए लकी ड्रॉ के जरिये प्रतिवर्ष 50 लोगों का चयन करेगा। पार्टी के इस कदम पर चर्च ने नाराजगी  जतायी है।


राज्य के 1500 से अधिक बाप्टिस्ट चर्च के प्रतिनिधि संगठन नागालैंड बाप्टिस्ट चर्च काउंसिल ने भाजपा के इस कदम को सस्ती राजनीति करार देते हुए लोगों से विकास के लिए मतदान करने की अपील की है। कांग्रेस ने भी इस सप्ताह की शुरुआत में अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को यरुशलम यात्रा के लिए सब्सिडी देने के वास्ते एक बोर्ड का गठन करने का वादा किया था।


नागालैंड में भाजपा कुल 60 में से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है जबकि शेष सीटों पर उसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े कर रही है। कांग्रेस ने 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।