उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी के दिन दूल्हे की ट्रेन से कटकर मौत

नरेश पाल रेलवे क्रॉसिंग को जल्दबाजी में पार करने कोशिश कर रहा था. वह एक ट्रेन से तो किसी तरह बच गया, लेकिन दूसरे ट्रैक पर आई राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया.

77 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी के दिन दूल्हे की ट्रेन से कटकर मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक की अपनी शादी के दिन ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र का निवासी नरेश पाल गंगवार (28) सुबह घर से टहलने के लिए निकला था. रास्ते में वह बंद नदोसी रेलवे क्रॉसिंग को जल्दबाजी में पार करने कोशिश कर रहा था. वह एक ट्रेन से तो किसी तरह बच गया, लेकिन दूसरे ट्रैक पर आई राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया.

यह भी पढ़ें : जूते चोरी करने के आरोप में दूल्हे और उसके दोस्तों ने शख्स को इतना पीटा कि चली गई जान

गंगवार बरेली के थाना सीबीगंज के नदौसी गांव का निवासी था और नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में इंजीनियर था. आज शाम को उसकी बारात शाहजहांपुर जानी थी. हादसे के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. नरेश के पिता जानकी प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे की शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र की रहने वाली लड़की से शादी होनी थी. वधु पक्ष के लोग लग्न चढ़ाने के लिए शनिवार को गांव आए थे. आज शाम को उसकी बारात शाहजहांपुर जानी थी.

यह भी पढ़ें : दुखद : शादी वाले दिन ही करंट की चपेट में आने से दूल्हे की हुई मौत

उन्होंने बताया कि घर में बारात की पूरी तैयारी थी. सारे रिश्तेदार आ चुके थे. घर में खुशियां थीं. नरेश भी बहुत खुश था और सुबह करीब सवा नौ बजे घर से टहलने के लिए निकला था. उस वक्त किसी को जरा भी भान नहीं था कि वह वापस नहीं लौटेगा. उसकी मौत के बाद घर में मातम का मंजर है. बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement